Thursday, November 28, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2025, LSG Full Squad: मेगा ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है...

IPL 2025, LSG Full Squad: मेगा ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम, पंत पर रहेगी नजर

IPL 2025, LSG Full Squad: आईपीएल 2025 के लिए हाल ही में जेद्दा में हुए ऑक्शन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर एक बेहतरीन स्क्वॉड तैयार किया है। उन्होनें पंत के साथ कई और आकर्षक खिलाड़‍ियों को खरीदा और अपना स्‍क्‍वाड तगड़ा तैयार किया है।  इस मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कई स्टार प्लेयर्स को मोटी रकम देकर खरीदा है। ऑक्शन में ऋषभ पंत पर LSG ने 27 करोड़ रुपये लुटाए। इस बड़ी रकम के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। टीम प्रबंधन उम्‍मीद करेगा कि एलएसजी आगामी सीजन में खिताबी सूखा समाप्‍त करने में कामयाब हो।

औसतन बेहतर रहा है लखनऊ का प्रदर्शन

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल में अब तक तीन साल बिताए हैं। पिछले साल के प्रदर्शन को छोड़ दे तो उसका प्रदर्शन औसतन बेहतर रहा है। आगामी आईपीएल में लखनऊ उम्‍मीद करेगा कि अपना खिताब जीतने वाला स्‍क्‍वाड तैयार कर सके। गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल के नेतृत्व से हटकर, एक संतुलित टीम संयोजन के माध्यम से अपने भाग्य को नया आकार देने के लिए दृढ़ हैं।

प्रमुख पांच खिलाड़ियों को लखनऊ ने किया रिेटेन

लखनऊ ने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसमें निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये) मयंक यादव (11 करोड़ रुपये), मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये) और आयुष बदोनी (4 करोड़ रुपये) शामिल हैं। खासकर निकोलस पूरन से टीम को खूब उम्मीदें है।

ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने विदेशी प्लेयर के तौर पर डेविड मिलर (7.50 करोड़), मिचेल मार्श (3.40 करोड़), एडेन माक्ररम, शमर जोसेफ को खरीदा है। जोसेफ पहले भी लखनऊ की टीम के साथ थे। उन्हें RTM के जरिए टीम में वापस लाया गया है। मिलर और माक्ररम बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं।

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी

रिटेन किए गए खिलाड़ी- निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बदोनी

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी – ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन माक्ररम, मिचेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ ( आरटीएम), प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके

साल 2022 में आईपीएल में किया था डेब्यू

लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थापना अक्टूबर 2021 में हुई थी। इस टीम ने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था। अपने पहले ही सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ़ में पहुंच गई थी, लेकिन एलिमिनेटर में हार गई थी। साल 2023 में भी प्लेऑफ़ में पहुंची थी, लेकिन एलिमिनेटर में हारकर बाहर हो गई थी. साल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार के बावजूद संजू दिखे खुश, गेंदबाजों की कर दी जमकर तारीफ

- Advertisment -
Most Popular