Thursday, November 14, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIPL 2025: ड्वेन ब्रावो बने KKR के नए मेंटॉर, छोड़ा CSK का...

IPL 2025: ड्वेन ब्रावो बने KKR के नए मेंटॉर, छोड़ा CSK का साथ

IPL 2025, Dwayne Bravo KKR New Mentor: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ही वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को तुरंत नई जॉब मिल गई है। दरअसल, ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़कर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाउटराइडर्स को ज्वाइन कर लिया है। अब वह केकेआर के मेंटॉर के रूप में टीम के साथ जुड़ गए हैं। गौरतलब है कि काफी लंबे समय से वह सीएसके के साथ जुड़े थे लेकिन इस खिलाड़ी ने अब केकेआर का दामन थाम लिया है।

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद खाली था पद

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद मेंटॉर का पद केकेआर के अंदर खाली था। अब कोलकाता नाइट राइडर्स को गौतम गंभीर का विकल्प मिल गया है। ड्वेन ब्रावो को टीम का मेंटर नियुक्त कर दिया गया है। ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से केकेआर ने यह जानकारी दी। केकेआर की सीईओ वैंकी मैसूर ने बताया कि ब्रावो अन्य लीगों में भी फ्रेंचाइजी की टीमों के साथ काम करेंगे। नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने सीपीएल, मेजर लीग क्रिकेट, आईएलटी20 में भी टीमें खरीदी हैं।

IPL 2025: ड्वेन ब्रावो बने KKR के नए मेंटॉर, छोड़ा CSK का साथ

चैंपियन टीमों का हिस्सा रह चुके हैं ड्वेन ब्रावो

बता दें कि ब्रावो चेन्नई के गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने आज ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान किया और इसके कुछ ही देर बाद केकेआर ने उन्हें अपना मेंटॉर बनाने की जानकारी दी। ब्रावो ने आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट खेली है। मुंबई और चेन्नई के साथ वह आईपीएल विजेता बने। ब्रावो ने चार आईपीएल खिताब जीते हैं।

ये भी पढ़ें: अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने की रचाई दूसरी शादी, भांजे ने किया बड़ा खुलासा, बताया डॉन की ठिकाना

- Advertisment -
Most Popular