IPL 2024 RCB vs KKR | Head to Head Stats: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से होगा। आरसीबी की टीम पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हरायी थी। वहीं केकेआर की टीम भी हैदराबाद के खिलाफ जीत कर इस मैच में भिड़ेगी। केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे हैं जबकि आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का सामना करेगी। यहां पर फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में टीम काफी जबरदस्त आत्मविश्वास में दिख रही है, क्योंकि पिछले मैच में शानदार जीत मिली थी, तो वहीं श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम भी तैयार खड़ी है, जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी।
पिछले मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन
RCB की बात करें तो पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट ने शानदार 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। लेकिन उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में आने वाले मैचों में इन बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। वहीं, अगर KKR की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला खेला है, वहां फिल साल्ट, रिंकू सिंह और आंद्रे रसल को छोड़कर उनके सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। उस मैच में आंद्रे रसल ने बल्ले और गेंद दोनों से काफी अहम भूमिका निभाई थी।
IPL 2024 RCB vs KKR : हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
RCB और KKR के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 14 मैच RCB ने जीते हैं और 18 मैच में KKR को जीत मिली है।पिछले सीजन दोनों टीम के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। दोनों मैच को KKR ने अपने नाम किया था।IPL 2022 में RCB ने दोनों टीम के बीच खेले गए एकमात्र मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया था।
Teams | Matches Won |
Royal Challengers Bengaluru | 14 |
Kolkata Knight Riders | 19 |
ये भी पढ़ें : IPL 2024 RR vs DC: Head To Head Records & Stats, Live telecast and streaming