IPL 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी टीम के नए क्रिकेट डायरेक्टर को नियुक्त किया है। आरसीबी ने क्रिकेट निदेशक के रूप में मो बोबाट (Mo Bobat) को चुना है। बोबाट एक प्रभावशाली व्यक्तित्व वाले व्यक्ति रहे हैं। वे पिछले 15 सालों से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ काम कर रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में इंग्लिश टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप और फिर ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की। अब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।
बोबाट को आरसीबी की तरफ से मिली अहम जिम्मेदारी
फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि इंग्लैंड टीम के परफॉर्मेंस डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे मो बोबाट को डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। बोबाट यह भूमिका निभाएंगे, जो पहले माइक हेसन निभाते थे। बोबाब, जो वर्तमान में ईसीबी में कार्यरत हैं, ईसीबी में अपना पद छोड़ देंगे और अगले साल की शुरुआत में आरसीबी में शामिल हो जाएंगे।
मो बोबाट ने आरसीबी में शामिल होने पर कहा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने के बाद मो बोबाट ने कहा, “RCB दुनिया की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजियों में से एक है, जिनके पास बहुत बड़ा फैन बेस है। उनके साथ काम करने और योगदान देने में मुझे खुद पर गर्व होगा। माइक हेसन और संजय बांगर, दोनों के कामों का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से इस टीम में स्थिरता और निरंतरता प्रदान की है। मैं वाकई में एंडी फ्लावर के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, ताकि हम कमान संभाल सके और आरसीबी को वह सफलता दिला सकें जो वह चाहती है। जब समय आएगा, तब मैं बड़े दुख के साथ ईसीबी का साथ छोड़ दूंगा।”
बता दें कि आईपीएल 2023 में आरसीबी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम टॉप-4 में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और अंक तालिका में 6वें स्थान पर रही थी, जिसके बाद अगले सीजन की तैयारी करते हुए फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टॉफ में कई बदलाव किए हैं। इसी के तहत उन्होंने क्रिकेट निदेशक के रूप में इंग्लिश खिलाड़ी को शामिल किया है।