Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023: सुनील गावस्कर ने 'Impact Player Rule' पर उठाए सवाल, कह...

IPL 2023: सुनील गावस्कर ने ‘Impact Player Rule’ पर उठाए सवाल, कह डाली ये बात

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये सीजन फिलहाल काफी अच्छा रहा है। वो पॉइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। पिछले मैचों में राजस्थान से जबरदस्त हार मिली थी। हालांकि इस सीजन में अब तक रायडू चाहे एक बल्लेबाज के रूप में खेले हों या फिर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में, वो फ्लॉप ही रहे हैं। ज्यादातर बल्लेबाज जो बिना फील्डिंग किए बल्लेबाजी करने आ रहे हैं, वो ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे। ऐसे में सीएसके को उनके बल्ले से भी रनों की जरूरत होगी। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस नए नियम को लेकर कुछ सवाल खड़े किए हैं।

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar

…ऐसे आप सफल नहीं हो सकते- सुनील गावस्कर

बिना फील्डिंग किए सीधे बल्लेबाजी करने के लिए आने के निर्णय पर सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “आप बिना फील्डिंग किए बैटिंग करने आते हैं और बड़े शॉट लगाने की कोशिश करते हैं। ऐसे एक बल्लेबाज के तौर पर आप सफल नहीं हो सकते।” गौरतलब है कि गावस्कर ने अंबाती रायडू के सन्दर्भ में ये बात बोली है। रायडू इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तहत बल्लेबाजी करने आए थे।

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu

इस सीजन से ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ की शुरुआत

बता दें कि आईपीएल 2023 में एक नए नियम की शुरुआत हुई है। ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ के तहत मैच के दौरान दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को विश्राम देकर उनकी जगह कोई सब्सीट्यूट प्लेयर्स मैदान में उतारती हैं। टॉस के बाद दोनों कप्तानों को 5-5 सब्सीट्यूट प्लेयर्स के नाम देने होते हैं। इस नियम के तहत अब मैच में 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं। 12 वें खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है।

- Advertisment -
Most Popular