IPL 2023, RCB vs DC: आईपीएल 2023 के 19वें मैच में कल यानी 15 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा। RCB टीम की कमान फाफ डुप्लेसिस संभाल रहे हैं जबकि DC के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं।
RCB vs DC मैच डिटेल्स
Match | RCB vs DC |
League | IPL 2023 |
Date | Saturday, 15th April 2023 |
Time | 03:30 PM (IST) |
Venue | M. Chinnaswamy Stadium |
Match No. | 19 |
RCB vs DC Match Preview
अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन मैच खेल चुकी है जिसमें से लगातार दो मुकाबले में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से उसे जबरदस्त शिकस्त मिली थी। LSG ने उस मैच में 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर जीत दर्ज कर पाई थी। इस मैच में RCB के गेंदबाजों को और ज्यादा मेहनत करनी होगी।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई है। उसे चारों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम में चोटिल ऋषभ पंत की कमी साफ देखी जा सकती है। DC के कप्तान डेविड वार्नर रन तो बना रहे हैं, लेकिन कप्तानी ने अपना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। पिछले मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: मिस्टर 360 हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, टीम इंडिया के लिए खेल पाना अब हुआ मुश्किल
RCB vs DC Team Updates
दोनों टीमें अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगी। वनिंदू हसरंगा इस मैच में RCB की प्लेइंग-11 का हिस्सा हो सकते हैं।
RCB vs DC Squad Strength
- विराट कोहली: इस आईपीएल सीजन कोहली का फॉर्म शानदार देखने को मिला है। उनके बल्ले से काफी रन निकले हैं। ऐसे में सबकी निगाहें उनपर रहेंगी।
- फाफ डुप्लेसिस: विराट कोहली के ओपनिंग पार्टनर एवं आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों टीम को अच्छी शुरुआत देने अभी तक कामयाब रहे हैं।
- डेविड वार्नर: दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वार्नर इस टूर्नामेंट में 209 रन जड़ चुके हैं। इन सभी मैचों में उनका बल्ला बोला है। देखना होगा कि इस मैच में वो क्या करते हैं।
- अक्षर पटेल: दिल्ली कैपिटल्स के उप-कप्तान अक्षर पटेल ने बैट और बॉल दोनों से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने पिछले मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की थी।
PBKS vs GT संभावित प्लेइंग 11
आरसीबी
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शहबाज अहमद, अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा।
डीसी
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, यश धुल, रोवमैन पवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिशेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया और मुफ्ताफिजुर रहमान।
यह भी पढ़ें: IPL Highest Viewership Record: कल के मैच में बना अद्भुत रिकॉर्ड, MS Dhoni को देखने पहुंचे करोड़ों फैंस