Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023 Orange & Purple Cap: गिल ने डुप्लेसिस को छोड़ा पीछे,...

IPL 2023 Orange & Purple Cap: गिल ने डुप्लेसिस को छोड़ा पीछे, मोहम्मद शमी टॉप पर बरकरार

IPL 2023 Orange & Purple Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच अलग लेवल का देखने को मिल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के लगभग आधे मैच खत्म हो चुके हैं। अब लीग समाप्ति की ओर जा रही है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे कौन है। मालूम हो कि ऑरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाजों को दी जाती है। वहीं पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को दी जाती है।

यह भी पढ़ें: मुश्किल में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, हो सकते हैं गिरफ्तार, पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका

लिस्ट में शुभमन गिल पहुंचे सबसे ऊपर

गिल आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। शुभमन गिल ने मुंबई के खिलाफ 129 रन बनाए। उन्होंने 60 गेंद की पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए। गिल का चार मैचों में यह तीसरा शतक है। उन्होंने लीग राउंड के आखिरी दो मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया। गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को पीछे छोड़ दिया।

डुप्लेसिस ने 14 मैच की 14 पारियों में 730 रन बनाए थे। उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए। डुप्लेसिस का औसत 56.15 और स्ट्राइक रेट 153.68 का रहा।वहीं शुभमन गिल के बल्ले से इस सीजन अब तक खेले 16 मैचों में 851 रन निकल चुके हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 639 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं, तो चौथे पर यशस्वी जायसवाल 625 रन बनाकर काबिज रहे। डेवोन कॉनवे 625 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं।

मोहम्मद शमी पर्पल कैप में टॉप पर

पर्पल कैप की बात करें तो मोहम्मद शमी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। वो लंबे समय से इस सीजन में पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हुए है। शमी इस सीजन खेले 16 मैचों में 28 विकेट लेकर टॉप पर मौजूद हैं। वहीं, राशिद खान 27 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मोहित शर्मा दूसरे क्वालिफायर में पांच विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। चौथे स्थान पर 22 विकेट के साथ पीयूष चावला मौजूद हैं, तो युजवेंद्र चहल 21 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।

बता दें कि आईपीएल का दुसरा क्वालिफायर मैच जीतकर गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। बारिश के कारण टॉस 45 मिनट की देरी से हुआ। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 233 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें: Shubman Gill Sister Troll: DCW ने किया बड़ा ऐलान, गिल की बहन के ट्रोलर्स को मिलेगा करारा जवाब

- Advertisment -
Most Popular