Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, LSG vs DC: आज सबकी नजर केएल राहुल vs डेविड...

IPL 2023, LSG vs DC: आज सबकी नजर केएल राहुल vs डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर, जानें मैच से जुड़ी हर बातें

IPL 2023, LSG vs DC: आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला आज यानी 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली टीम की कमान डेविड वॉर्नर संभाल रहे है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल करते नजर आएंगे। बता दें कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी इस बार डेविड वॉर्नर को सौंपी गई है, ऐसे में आज शाम को होने वाले मुकाबले में सबकी नजर केएल राहुल vs डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर रहेगी।

IPL 2023, LSG vs DC
IPL 2023, LSG vs DC

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के बीच अब तक कुल 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से दोनों मुकाबले लखनऊ टीम ने जीते है। ऐसे में दोनों टीम इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेंगी।

IPL 2023, LSG vs DC
IPL 2023, LSG vs DC

यहां देख पाएंगे लाइव मैच

तीसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा। इसका लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखी जा सकती है।

IPL 2023, LSG vs DC
IPL 2023, LSG vs DC

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

टी20 के लिहाज से यहां की पिच काफी बैलेंस रहती है। पिच बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों के लिए भी मददगार साबित होती है। यहां अब तक खेले गए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम विजयी रही है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

मौसम की बात करें तो मैच के दिन यानी आज बारिश का अनुमान है। उम्मीद की जा रही है कि बारिश तो होगी लेकिन शायद कुछ देर के लिए। तापमान की बात करें तो शनिवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

इनपर होंगी सबकी निगाहें

1. केएल राहुल (KL Rahul)

लिस्ट में पहले नंबर पर है लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नाम, जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 15 मैच खेलते हुए 51.33 की औसत से 616 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन का रहा था।

2. डेविड वॉर्नर (David Warner)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर है दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम, जिन्हें ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली टीम की कमान सौंपी गई। बता दें कि पिछले सीजन में डेविड ने कुल 432 रन बनाए। ये सभी रन उन्होंने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से कूटे।

3. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर है मिचेल मार्श का नाम, जिन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 8 मैच खेलते हुए कुल 251 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक रहे और कुल 14 छक्के शामिल रहे।

- Advertisment -
Most Popular