Tuesday, December 3, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023: टॉस के दौरान Ravi Shastri का ये Video देखा क्या?...

IPL 2023: टॉस के दौरान Ravi Shastri का ये Video देखा क्या? उनकी हरकत पर कप्तान भी हंसने को हुए मजबूर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत कल यानी 31 मार्च से हो गई है। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया। इस महत्वपूर्ण मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 182 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। राशिद खान को तीन गेंद पर 10 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हालांकि टॉस के दौरान भारत के पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री से एक बहुत बड़ी गलती हो गई जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। रवि शास्त्री ने एक ऐसी हरकरत कर दी कि उनकी इस हरकत को देखकर कप्तान भी हंसने लगे।

https://twitter.com/KBC03931185/status/1641798565088595968?s=20

टॉस के दौरान हो गई गलती

दरअसल, टॉस के दौरान जब रवि शास्त्री ने दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के लिए बुलाया तब उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइंटस का नाम गलती से गुजरात जायंट्स बोल दिया। वायरल हो रहे है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रवि शास्त्री के गुजरात टाइंटस के बजाय गुजरात जायंट्स बोलने पर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या भी हैरान हो गए। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा और टॉस पूरा किया। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

GT vs CSK, Toss Update
GT vs CSK, Toss Update

मैच में बने कुछ खास पल

गुजरात की ओर से इस मैच में केन विलियमसन और जॉश लिटिल ने अपना डेब्यू किया। हालांकि वो मैच नहीं खेल सके। फील्डिंग करते समय उनके घुटने में चोट लग गई जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेन स्टोक्स पहली बार येलो जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनें। उनके अलावा युवा भारतीय पेसर राजवर्धन हंगरगेकर पहली बार IPL में खेलते दिखाई दिए।

- Advertisment -
Most Popular