Infinix HOT 30 5G: लंबे इंतजार के बाद मोबाइल निर्माता कंपनी इनफिनिक्स नें भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix HOT 30 5G को लॉन्च कर दिया है। इसमें बड़ी डिस्प्ले दी गई है साथ ही तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है जो यूजर्स को गेमिंग में काफी सहूलियत प्रदान करेगा। इस मोबाइल को भारत में 15,000 रुपये के कीमत के आसपास में पेश किया है। अगर आप भी 5जी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक अच्छी खबर है। इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Infinix Note 30 Pro का खास एडिशन फोन हुआ लॉन्च, टेस्ला का इसमें बड़ा हाथ
Infinix Hot 30 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Infinix Hot 30 5G में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। पीक ब्राइटनेस की बात करें तो आपको यह 580 निट्स के साथ मिल रहा है। Infinix Hot 30 5G में मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर को शामिल किया गया है। जिसमें आपको 8 GB तक रैम और 8 GB तक वर्चुअल रैम के साथ 128 GB की स्टोरेज मिलेगी।
Presenting the Infinix HOT 30 5G, Featuring a sleek and premium finish, a big 6.78" 120Hz Display, Up to 16GB* RAM, a massive 6000mAh Battery, and more.
All of it at a jaw-dropping effective price of just Rs. 12,499! 🤯
HOT 30 5G goes on sale starting 18th July, 12 noon. pic.twitter.com/SqqA4C6jZA
— Infinix India (@InfinixIndia) July 14, 2023
कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जो कि सैमसंग का सेंसर है। दूसरा लेंस एआई है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं फोन के साथ 6000mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ 18W का चार्जर मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें NFC का भी सपोर्ट है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक है और टाईप-सी पोर्ट है।
Infinix HOT 30 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो भारत में इनफिनिक्स हॉट 30 5जी को दो रैम वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों की कीमत अलग-अलग है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। ये फोन ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ है।
यह भी पढ़ें: 8 GB ram Smartphones Under 20K: जबरदस्त गेमिंग फीचर्स के साथ आते हैं ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स