Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ 3rd T20I: 'करो या मरो' मुकाबले में ऐसी हो...

IND vs NZ 3rd T20I: ‘करो या मरो’ मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, मुकेश कुमार को मिल सकता है मौका

IND vs NZ 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बड़े मैदान पर मैच का आगाज कल 1 फरवरी शाम सात बजे से होगा। फिलहाल तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त शिकस्त मिली थी। हार्दिक पांड्या के अगुवाई में भारतीय टीम ने वापसी की और मुकाबले को जिंदा रखा। ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ का होने वाला है।

टीम ब्लू आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। मालूम हो कि टीम इंडिया अभी तक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज नहीं हारी है। साल 2023 में भारत ने एक भी सीरीज अपने हाथ से जाने नहीं दिया है। दूसरी ओर कीवी टीम भी मैच में जीत दर्ज कर जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी। ऐसे में सीरीज जीतने के लिए कप्तान हार्दिक प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। …

Prithvi Shaw ignored! Hardik Pandya confirms India's openers for 1st T20I vs New Zealand

पृथ्वी शॉ को मिल सकता है मौका

भारत के ओपनर इस श्रृंखला में अभी तक बड़ी शुरुआत टीम को नहीं दे पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं ईशान किशन के बल्ले से रन निकलना मुश्किल होगया है। हालांकि किशन फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर हैं ऐसे में शुभमन गिल को निर्णायक मुकाबले में बैठना पड़ सकता है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या टीम में मौजूद पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं। तीसरे नंबर के लिए राहुल त्रिपाठी को अपनी काबिलियत दिखाने का एक और मौका मिल सकता है।

IND vs NZ 2nd T20 highlights: India defeat New Zealand by 6 wickets, tie series 1-1 | Sports News,The Indian Express

सूर्या-हार्दिक पर टीम की बहुत बड़ी जिम्मेदारी

नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव और पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए दिखेंगे। इनदोनों के ऊपर टीम की बहुत बड़ी जिम्मेदारी निर्भर करती है। लखनऊ में खेले गए दूसरे मुकाबले में मुश्किल पिच होने के बावजूद सूर्यकुमार यादव (26) और हार्दिक पांड्या (15) की जोड़ी ने समझदारी से बल्लेबाजी की और मैच को अंत तक ले जा कर जीत दिलाई। साथ ही वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा भारत के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया था।

World Cup: Why the Kuldeep-Chahal combination is no longer India's definite pick for the semi-

 

कुलचा की जोड़ी कर सकती है कमाल

तीसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाजी आक्रामण की जिम्मेदारी अर्शदीप सिंह और शिवम मावी को सौंपी जा सकती है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मावी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं स्पिनर्स में एक बार फिर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी दोबारा प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकती है।

 

 

- Advertisment -
Most Popular