Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलवेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का एलान, युवाओं...

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का एलान, युवाओं को भर-भर के मिला मौका, पुजारा की छुट्टी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का एलान कर दिया है। अगले महीने भारतीय टीम विंडीज दौरे पर होगी और वहां टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। हालांकि, टी20 सीरीज के लिए अभी भी थोड़ा इंतजार करना होगा। टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, अजिंक्य रहाणे टेस्ट में उपकप्तान और हार्दिक पांड्या वनडे में उप-कप्तान होंगे। गौरतलब है कि टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं मिली है। टीम इंडिया के लिए इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है। यह इसलिए क्योंकि इसी साल दो अहम मुकाबले खेले जाएंगें। पहले 50 ओवर के एशिया कप खेले जाने हैं और अक्टूबर में वनडे विश्व कप भी खेले जाएंगे। यहां से टीम इंडिया को पूरी तरह से तैयार होने का मौका भी है।

पुजारा की टेस्ट से छुट्टी

पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। खिलाड़ी का प्रदर्शन पिछले दो सालों में उतना खास नहीं रहा है। फरवरी 2019 से लेकर अब तक पुजारा ने टेस्ट की 35 पारियों में 29.98 की साधारण औसत से 1769 रन बनाए थे। इसमें एक शतक शामिल है। जबकि रहाणे को टेस्ट में शामिल किया गया है साथ-साथ उन्हें उपकप्तान भी सौंपी गई है। यानी रोहित के डिप्टी बनने से यह साफ हो गया है कि अब वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बनने के दावेदार हैं।

इस बार जो चीज काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है वो यह है कि युवा ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की टेस्ट टीम में एंट्री हुई है। केएस भरत और ईशान किशन टेस्ट में भारत के विकेटकीपर होंगे। मोहम्मद शमी को टेस्ट और वनडे दोनों टीम से आराम दिया गया है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की वापसी हुई है। सैमसन के साथ ईशान किशन भी विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए हैं। इसके अलावा मुकेश कुमार भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बाकी टीम वही है जो मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

 

- Advertisment -
Most Popular