Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ: आखिरी मैच जीतकर 'क्लीन स्वीप' करना चाहेगी भारतीय टीम,...

IND vs NZ: आखिरी मैच जीतकर ‘क्लीन स्वीप’ करना चाहेगी भारतीय टीम, नंबर 1 टीम बनने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी (मंगलवार ) को इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड की टीम रायपुर से इंदौर पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ब्लू ने न्‍यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में क्रमश: 12 रन व 8 विकेट से पटखनी देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। मौजूदा सीरीज में भारत 2-0 की बढ़त पर है।

भारतीय टीम अपने जीत के क्रम को आखिरी वनडे में भी बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आखिरी वनडे में क्लीन स्वीप करती है तो आईसीसी की नंबर 1 वनडे टीम बन जाएगी।

India vs New Zealand (IND vs NZ) Head to Head Records in all Three Formats

कीवी टीम इस बार भी सीरीज जीतने में रही नाकाम

भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार सातवीं सीरीज अपने नाम कर ली है। हालांकि आखिरी मैच अभी बाकी है लेकिन सीरीज टीम इंडिया के नाम हो चुकी है। इस बार भी न्यूजीलैंड की टीम भारत को नहीं हरा पाई। घरेलू मैदान पर भारतीय टीम के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया जनवरी 2020 से घर में 26 वनडे सीरीज खेली है। इस दौरान 23 जीती और सिर्फ तीन में हारी है।

Ind Vs Nz 2nd ODI Live Score: बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे - India vs new Zealand 2nd odi match Hamilton weather update rain forecast shikhar dhawan

आईसीसी वनडे रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम लुढ़की

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे के बाद आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। भारतीय टीम दूसरे वनडे से पूर्व रैंकिंग में चौथे स्‍थान पर थी, लेकिन इस जीत के साथ ही वो तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई थी। वहीं न्‍यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में मिली शिकस्‍त के बाद अपना शीर्ष स्‍थान गंवा दिया था। न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर है।

IND vs NZ 3rd T20I Live streaming: When and where to watch India vs New Zealand match online in India? Amazon Prime Live Cricket Streaming

दूसरे वनडे में भारत की गेंदबाजी शानदार

दूसरे वनडे मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छी लय दिखाई थी। हालांकि अतिरिक्त रन इस मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने खूब दिए। रायपुर की नई पिच पर कहर बरपाते हुए भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 34.3 ओवर में 108 रन पर समेट दिया। जवाबी कार्यवाई करते हुए भारत ने 20.1 ओवर में दो विकेट पर 111 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

 

 

- Advertisment -
Most Popular