Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs IRE T20 : अगस्त में आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय...

IND vs IRE T20 : अगस्त में आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, बुमराह के हाथ में कमान, रिंकू सिंह भी टीम में शामिल

IND vs IRE T20 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। काफी लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। टीम का कमान भी अनुभवी गेंदबाज बुमराह के पास है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा रिंकू सिंह समेत कई नए चेहरों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।

18 अगस्त से शुरू होगा मुकाबला

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के शेड्यूल की बात करें तो भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा।

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी में अभी और वक्त

बुमराह चोट के कारण कई समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उनकी वापसी हुई है। हालांकि भारत के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी काफी लंबे समय से टीम से बाहर हैं, उनकी वापसी इस दौरे पर नहीं हुई है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले शिवम दुबे बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हैं। आईपीएल 2023 चेन्नई के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर भारत की टी20 टीम में शामिल किया गया है। जितेश शर्मा और संजू सैमसन को बतौर विकेट कीपर शामिल किया गया है। रिंकू सिंह भी स्क्वॉड में शामिल है, जिनका आईपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा था।

आयरलैंड दौरे के लिए भारत का टी20 स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.

 

- Advertisment -
Most Popular