ICC Test Ranking: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को नई टेस्ट रैंकिंग जारी की। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके अलावा भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर अक्षर पटेल दोनों ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आईसीसी रैंकिंग में फायदा हुआ है। इस पुरे सीरीज में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की है। इसका लाभ भी उन्हें मिला है। अश्विन पहले जेम्स एंडरसन के साथ शीर्ष पर थे लेकिन उन्होंने एंडरसन को पीछे छोड़ने हुए अब अकेले इस पायदान पर कब्जा जमाया है।
गेंदबाजी में अश्विन पहले नंबर पर
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में वे सात स्थानों की लंबी छलांग लगाकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि विराट कोहली ने तीन साल के सूखे को खत्म करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपने करियर का 28वां शतक लगाया था। टॉप 10 में भारतीय बल्लेबाजों में भारत के ऋषभ पंत (9वें स्थान) और कप्तान रोहित शर्मा (10वें स्थान) का नाम शामिल है।
वहीं अश्विन की बात करें तो अश्विन ने इस सीरीज में 17.28 के औसत से 25 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। ऐसे में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 10 अंक से पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान बरकरार रखा है।
ऑलराउंडर्स में रवींद्र जडेजा शीर्ष स्थान पर
ऑलराउंडर्स की बात करें तो रवींद्र जडेजा शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने बल्ले और स्पिन गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। खास बात ये है कि उन्होंने भारत को जरुरी विकेट दिलाए हैं। वहीं भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी जबर्दस्त फायदा मिला है। अक्षर पटेल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो विकेट लिए, लेकिन उन्होंने तीन अर्धशतक भी बनाए, जिससे उन्हें बल्लेबाजी रैंकिंग में ऊपर जाने में मदद मिली। उन्होंने आठ स्थान की छलांग लगाते हुए 44वां स्थान हासिल किया। वहीं, ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी पटेल चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।