ICC Team Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे ताकतवर टीम बन गई है। भारतीय टीम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर-1 टीम बनकर इतिहास बना दिया है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका है जब राष्ट्रीय टीम तीनों प्रारूपों में एकसाथ शीर्ष पर काबिज हो। ‘मेन इन ब्लू’ पहले वनडे और टी20 में शीर्ष पर थी। ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में हराने के बाद टीम टेस्ट में भी नंबर-1 पर आ गई। इस तरह से भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में फिलहाल टॉप पर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 2014 में एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर थी।
ऑस्ट्रेलिया को हराने से भारत को हुआ फायदा
भारत से पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम थी। हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में हराया जिसका बड़ा फायदा भारतीय टीम को हुआ। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मिली जीत के बाद नंबर -1 हो गई है। उसने नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी।
भारत की स्पिन जोड़ी को भी हुआ रैंकिंग में फायदा
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत के खिलाड़ियों को भी काफी फायदा पहुंचा है। भारत की स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के रैंकिंग में काफी बड़ा सुधार हुआ है। अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रैंकिंग में शीर्ष पर हैं, लेकिन अश्विन उनसे सिर्फ 21 रेटिंग अंक पीछे हैं।
वहीं, जडेजा को भी रैंकिंग में काफी फायदा पहुंचा है। दोनों स्पिनरों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल मिलाकर 15 विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने मैच में पहले तीन और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।
दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा। अभी और टेस्ट मैच खेला जाना है ऐसे में टीमों के रैंकिंग में फेरबदल मुमकिन है। भारतीय टीम इस मैच को भी जीतना चाहेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ये मैच जीतना ही होगा।