Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलभारत पाकिस्तान मैच का भिड़ंत कल, जानिए मैच की पूरी कुंडली

भारत पाकिस्तान मैच का भिड़ंत कल, जानिए मैच की पूरी कुंडली

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आग़ाज़ हो चूका है। क्वालिफाइंग मैच के बाद हमें सुपर-12 टीमें मिल चुकी है। कल यानि रविवार को ग्रुप-B में शामिल भारत और पाकिस्तान के बीच पहला महामुकाबला खेला जायेगा। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।

पिछले साल भी भारत का पहला मैच पाकिस्तान से था और टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से इस बार भारतीय टीम समय से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है ताकि ऑस्ट्रेलिया के मैदान को समझा जा सके। आपको बता दें कि पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। जिसके बाद टीम इंडिया के कोच और कप्तान बदल दिए गए। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपना रवैया बदला और टीम इंडिया ने कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है। अब भारतीय बल्लेबाज आते ही बड़े शॉट खेल रहे हैं। कई बार, इसकी वजह से जल्दी विकेट भी गिरते हैं और टीम बेहद छोटे स्कोर पर सिमट जाती है।

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी तरह तैयार दिख रही है। हाल ही में कप्तान ने कहा भी था कि हमारी प्लेइंग 11 तैयार है। मैंने सबको पहले ही बता दिया है जिससे उनको अभ्यास करने का पूरा समय मिल सके। साथ में ये भी कहा कि वो अंतिम समय पर फैसला लेने में विश्वास नहीं करते।
भारत का मजबूत और कमजोर पहलू क्या है, चलिए देखते हैं। 
भारत की मजबूत पहलू बल्लेबाजी है। रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर जोर दे रही है और काफी हद तक रन बनाने में सफल भी रहे हैं। मध्यक्रम में विराट और सूर्यकुमार शानदार लय में हैं। इसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक भी बल्ले से अच्छा फिनिशिंग टच दे पा रहे हैं। अंत में अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और रविचंद्रन अश्विन भी बल्ले से योगदान दे सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजी में गहराई है। ऐसे में भारत के लिए बड़ा स्कोर बनाना बेहद आसान रहेगा।
भारत की गेंदबाजी कमजोर दिख रही है। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का चोटिल होना, भारत के लिए एक बड़ा झटका पहले ही लग चुका है। डेथ ओवर की परेशानी अभी भी बरकरार है। हर्षल पटेल अभी भी अपने पुराने फॉर्म में नहीं आ पाए हैं वहीं अर्शदीप काफी हद तक रन रोकने में कामयाब रहे हैं। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार 20वां ओवर किया था, लेकिन सिर्फ छह गेंद के आधार पर शमी की फिटनेस और फॉर्म का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। भुवनेश्वर कुमार शुरुआत में नए गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर लेते हैं पर कई मौकों पर death  ओवर में कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
अब चलिए जान लेते है कि कल के मैच में भारत और पाकिस्तान की ओर से कौन-कौन से खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 
कप्तान रोहित शर्मा के साथ, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी को कल मौका  मिल सकता है जबकि पाकिस्तान कल, बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद के साथ मैदान पर उतर सकती है।
कल के मैच में बारिश होने की संभावना ज्यादा है। लगातार ये कोशिश की जा रही है कि बारिश की संभावनाओं को कम किया जा सके। लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि कल पूरे 20 ओवर का मैच देखने को मिलेगा।
- Advertisment -
Most Popular