WTC Points Table: भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतकर शानदार आगाज किया है। भारत ने मैच के तीसरे दिन ही जीत लिया है। भारतीय टीम ने मुकाबले को एक पारी और 132 रनों से अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी और मैच को जीत लिया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे।
इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।
भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने चार टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साथ ही भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना पैर और मजबूत कर लिया है। इस जीत से भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में अपना मजबूत दावा पेश किया है।
पहली पारी में 177 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के हीरो रहे। जडेजा ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 23 रन बनाने के साथ आठ विकेट झटके।
प्वाइंट्स टेबल में भारत के परसेंटेज में इजाफा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियिशिप के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर विराजमान है, जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है, लेकिन नागपुर टेस्ट को एक पारी और 132 रनों से जीतने के बाद भारत के परसेंटेज में इजाफा हुआ है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का परसेंटेज गिर गया है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया का प्रतिशत 75.56 का था और अब यह गिर कर 70.83 पर पहुंच गया है। बता दें कि भारत का प्रतिशत मैच से पहले 58.93 था, वहीं मैच के बाद 61.67 हो गया है।