Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलOlympics 2024 Archery: भारत ने आर्चरी में दिखाया कमाल, टीम ने क्वार्टर...

Olympics 2024 Archery: भारत ने आर्चरी में दिखाया कमाल, टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Olympics 2024 Archery: भारत ने महिला तीरंदाजी टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है। अंकिता भक्त, भजन कौर और दीपिका कुमारी की तिकड़ी ने रैंकिंग राउंड स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल किया। अंकिता 11वें, भजन कौर 22वें और दीपिका कुमारी 23वें स्थान पर रहीं। व्यक्तिगत स्कोर को मिला दिया जाए तो भारत 1983 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहा। गौरतलब है कि टीम साउथ कोरिया, चीन और मैक्सिको के बाद चौथे स्थान पर रही।

भारतीय खिलाड़ियों ने किया कमाल

अंकिता का व्यक्तिगत स्कोर 666, भजन कौर का व्यक्तिगत स्कोर 659 और दीपिका कुमारी का व्यक्तिगत स्कोर 658 रहा है। इस तरह से भारत का कुल स्कोर 1983 रहा है और भारतीय महिला टीम चौथे स्थान पर रही है। क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना 28 जुलाई को फ्रांस या नीदरलैंड्स में से एक से हो सकता है। इसी दिन मेडल भी डिसाइड हो जाएंगे। शेष चार क्वार्टरफाइनल स्थानों के लिए आठवीं से 12वीं वरीयता प्राप्त टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

Paris Olympics 2024: भारतीय एथलीट्स आज तीरंदाजी में दिखाएंगे कमाल, जानें कौन-कौन हैं मेडल के दावेदार

क्या होता है रैंकिंग राउंड का उद्देश्य |Olympics 2024 Archery

बता दें कि यह रैंकिंग राउंड और क्वॉलिफिकेशन राउंड था। इसका उद्देश्य तीरंदाजी में 128 एथलीटों का एक ब्रैकेट तैयार करना था। अब ये 128 एथलीट अपनी-अपनी रैंकिंग के आधार पर एकल स्पर्धा में एक-दूसरे से व्यक्तिगत तौर पर भिड़ेंगी। पहले राउंड ऑफ 64, उसके बाद राउंड ऑफ 32 और फिर प्री क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल से होते हुए एथलीटों को फाइनल तक का सफर तय करना होगा।

ये भी पढ़ें: Olympics 2036 : भारत में होगा 2036 का ओलंपिक ? PM मोदी ने कहा – “यह 140 करोड़ भारतीयों का सपना..”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular