IND vs NZ 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच कल यानी 27 जनवरी को रांची में खेला गया। महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत हुई। तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
न्यूजीलैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे
न्यूजीलैंड की पारी की बात करें तो डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। हालांकि सुंदर की इस पारी ने भारत को जीत नहीं दिला पाई। भारत दौरे पर यह कीवी टीम की पहली जीत थी। इससे पहले तीन वनडे की सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। अब न्यूजीलैंड की टीम टी20 सीरीज जीतकर अपने घर लौटना चाहेगी।
अर्शदीप की खराब गेंदबाजी ने बदला पूरा मोमेंटम
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने धीमी शुरुआत की। फिन एलेन ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाए। इसी बीच भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने टीम को पहली ब्रेकथ्रू दिलाई।
इसके बाद डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 30 गेंदों में 59 रन की नाबाद पारी खेली। अर्शदीप ने 20वें ओवर में 27 रन खर्च किए। इसी ने मोमेंटम बदल दिया। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप, कुलदीप और मावी को एक-एक विकेट मिला।
भारत की शुरुआत बेहद खराब
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 15 रन के स्कोर तक भारत ने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 51 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई। ईश सोढ़ी ने इस साझेदारी को तोड़ा। सूर्या अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद हार्दिक भी पवेलियन लौट गए।
इस बीच वॉशिंगटन सुंदर ने एक छोर संभाले रखा और शॉट खेलते रहे। उन्होंने 25 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। सुंदर 28 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सैंटनर, ब्रेसवेल और फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, जैकब डफी और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।