IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम की। तीन मैचों की वनडे सीरीज को कंगारू टीम ने 2-1 से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में टीम इंडिया 248 रन पर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया। भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।
इसके बाद स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करके 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी थी। विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बावजूद इसके भारत ने ये अहम मुकाबला गवां दिया और 21 रन से हार गई।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और कप्तान स्टीव स्मिथ को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए। स्मिथ को हार्दिक पांड्या ने बिना कोई रन बनाए आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई अर्धशतक नहीं लगा। मिचेल मार्श ने 47 गेंदों में सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। एलेक्स कैरी ने दो चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। वहीं भारत की और से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट निकाले। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 269 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य रखा।
जवाब में भारतीय टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने ठोस शुरूआत की। पहले विकेट के लिए रोहित और शुभमन गिल ने 65 रन जोड़े। रोहित शर्मा 30 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद शुभमन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 37 रन बनाकर जैम्पा का शिकार बने। एक छोर संभालते हुए कोहली ने 54 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 32 रन की पारी खेली। हार्दिक ने 40 रन बनाकर भारत की उम्मीद को जिंदा रखा था लेकिन वो भी पवेलियन लौट गए। इस तरह भारतीय टीम 248 रन पर सिमट गई और मुकाबला गंवा दिया। बता दें कि भारत चार साल बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों घर में वनडे सीरीज हारा है।