Corona Cases in India : भारत में लगातार कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है। पिछले दिनों मौसफ में बदलाव के चलते केसों में थोड़ी तेजी देखी गई थी, लेकिन अब एकबार फिर संक्रमण के मामले काबू में आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज देश में बीते 24 घंटे में कोरोना (Corona Update) के 782 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि इस दौरान 6 कोविड मरीजों की जान गई है। हालांकि, इसमें वो 3 लोग भी शामिल है, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल राज्य ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले कोरोना मरीजों की सूची में जोड़े है। वहीं, इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 865 नए केस सामने आए थे, जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामलों में 83 की कमी आई है।
यह भी पढ़ें- Cholesterol reduce tips : इन ड्रिंक्स से होगा हाई कोलेस्ट्रॉल का सफाया, हेल्थ भी रहेगी अच्छी
24 घंटे में आई एक्टिव केसों में कमी
आपको बता दें कि, बीते 24 घंटे में देश में 1 हजार 193 लोग कोरोना (Corona Update) को मात देकर ठीक हो गए है। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 9 हजार 92 से घटकर 8 हजार 675 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों के आंकड़ों में 417 की कमी आई हैं। इसके अलावा कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 85 हजार 705 हो गई है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 45 हजार 206 हो गया है, जबकि आज तक कुल 5 लाख 31 हजार 824 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई हैं।
बीते दिन का हाल
आपको बताते चलें कि, कल के मुकाबले आज कोरोना केसों (Corona Update) में अच्छी खासी गिरावट आई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालया की रिपोर्ट के मुताबिक, कल देश में कोरोना के लगभग 865 केस सामने आए थे। वहीं, इस दौरान 4 लोगों की जान गई थे, जबकि इससे पहले बुधवार को कोरोना के 906 नए केस सामने आए थे और 20 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा इस दौरान कोरोना (Corona Update) को 1 हजार 948 लोग मात देकर ठीक हुए थे, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार 179 से घटकर 9 हजार 92 हो गई थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों के आंकड़े में 1 हजार 187 की कमी आई थी।
यह भी पढ़ें- Poha Benefits : ब्लड शुगर, वजन समेत कैलोरी को कंट्रोल करने के लिए खाएं पोहा, जानिए हेल्थ बेनिफिट्स