Chinese App Ban : भारत में अपनी धौंस जमाने के लिए चीन बार-बार नई-नई तरीकों को अपनाता है। कभी गलवान घाटी तो कभी डिजिटल मीडिया के जरिए। हालांकि भारत ड्रैगन की हर एक नापाक चालबाजी को मुँह तोड़ जवाब देता है। इस बार भारत ने फिर से डिजिटल स्ट्राइक की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 500 एप्लीकेशन के जरिए चीन देश के डेटा को चोरी कर रहा है। इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने कई वेबसाइट व एप्लीकेशन को बंद करने का आदेश दिया है।
चीनी लिंक वाले ऐप्स पर की कार्रवाई
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी को इस मामले में आदेश जारी करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने इस संदर्भ पर संज्ञान लेते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार ने आरोप लगाया है कि इन सभी एप्लीकेशन (Chinese App Ban) के माध्यम से लोगों का डेटा चोरी करने के साथ-साथ जमा भी किया जा रहा था। इस समय इन सभी एप्लीकेशन पर इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर की निगरानी हैं, जिनको स्कैन किया जा रहा है।
बता दें कि इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर एक टीम है, जो गृह मंत्रालय की साइबर खतरों को निपटाने का काम करती है। इनकी टीम ने गूगल को भी नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि गूगल अपने यहां से इन सभी एप्लीकेशन को हटा दें। अभी तक 11 एप्लीकेशंस (Chinese App Ban) को ब्लॉक करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गौरतलब है कि सरकार को देश के अलग-अलग कोनों से इस मामले में शिकायत मिली थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने इस मामले में जांच शुरू की, जिसकी लिस्ट अब जारी की गई हैं।
गूगल ने प्लेस्टोर पर ब्लॉक किया इन ऐप्स को
- Alpari
- Ava Trade
- Binomo
- Exness
- Expert Option
- FIMO
- FXStreet
- IC Markets
- iForex
- OctaFX
- TP Global FX