IND W vs NZ W Highlights: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हरा दिया है। इस मैच में भारतीय महिला टीम को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है। मैच की बात करें तो दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। सोफी डिवाइन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत कीवियों ने 20 ओवर में चार विकेट पर 160 रनों का स्कोर तैयार किया। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 10 विकेट पर 102 रन ही बना सकी। छह अक्तूबर को भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
हरमनप्रीत की टीम को मिली करारी हार
हरमनप्रीत कौर की टीम इस शिकस्त के साथ ग्रुप ए की अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई। वहीं, सोफी डिवाइन की टीम जीत के बाद पहले स्थान पर पहुंच गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। कप्तान सोफी डिवाइन ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 57 रन बनाए। रेणुका ठाकुर ने दो विकेट चटकाए।
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारत ने दूसरे ओवर में ही शेफाली वर्मा (2) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद मंधाना (12), हरमनप्रीत कौर (15), जेमिमा रोड्रिग्स (13), ऋचा घोष (12), दीप्ति शर्मा (13) ने अपने विकेट गंवाए। एक भी खिलाड़ी 20 रन का स्कोर नहीं बना सकीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग इलेवन- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन