Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI | Tilak Varma : सात साल बाद वेस्टइंडीज से...

IND vs WI | Tilak Varma : सात साल बाद वेस्टइंडीज से पराजित हुआ भारत, तिलक वर्मा को रहे टॉप स्कोरर

IND vs WI | Tilak Varma : वेस्टइंडीज ने फ्लोरिडा में पांचवें टी20 में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीत ली। अब तक भारत के लिए ये दौरा सही जा रहा था लेकिन टी20 सीरीज में भारतीय टीम पिछले सात सालों में पहली बार वेस्टइंडीज से टी20 हारी है। वहीं, भारतीय टीम पिछले दो सालों में पहली टी20 सीरीज गंवाई है। हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम का रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। टीम काफी मैचें जीती है। हालांकि, हार के बाजवूद भारतीय टीम के लिए काफी कुछ सही रहा है। तिलक वर्मा के रुप में एक मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज भारतीय टीम को मिला है।

IND vs WI | Tilak Varma: India defeated by West Indies after seven years
IND vs WI | Tilak Varma

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की तरफ से रहे टॉप स्कोरर

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला। तिलक ने अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज में ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा कहा जा रहा है। उनके प्रदर्शन में निरंतरता नजर आई। सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अब वो गेंद से भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के बाद यही सवाल उठ रहा है कि क्या तिलक वर्मा के डेब्यू से भारत की सालों पुरानी चार नंबर की समस्या का हल मिल गया है? क्या उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है?

तिलक वर्मा को वनडे में मिल सकता है मौका

बता दें कि तिलक वर्मा का फॉम कमाल का रहा है। कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ ने इस युवा खिलाड़ी को पूरा सपोर्ट किया और पांचों मुकाबलों में तिलक को उतारा और तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की। 5 मैच में से 2 में तिलक नाबाद लौटे और उन्होंने 58 की औसत से 173 रन बनाए। स्ट्राइक रेट भी 141 का रहा और वो सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर भी रहे। इस साल के अंत में भारत की अगुवाई में विश्व कप खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए ये टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है। तिलक वर्मा ने अबतक वनडे डेब्यू नहीं किया है। जिस तरह से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की मैच फिटनेस पर सवाल बना हुआ है। ऐसे में तिलक वर्मा को एशिया कप के स्क्वॉड में चुना जा सकता है।

India tour of West Indies : ऐसा रहा भारत का वेस्टइंडीज दौरा, टेस्ट और वनडे मे जीत लेकिन टी20 में निकली हेकड़ी

- Advertisment -
Most Popular