Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI 2nd ODI Playing-11 : पहले मैच में स्पिन के...

IND vs WI 2nd ODI Playing-11 : पहले मैच में स्पिन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को हुई थी परेशानी, प्लेइंग-11 में हो सकता है बड़ा बदलाव

IND vs WI 2nd ODI Playing-11 : भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी 29 जुलाई को सीरीज का दूसरा मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा। ये मैच उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था यानी केनसिंगटन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के बारबडोस में ही खेले गए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में भारत ने जबरदस्त जीत दर्ज की थी। 27 जुलाई को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से पराजित किया था। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हैं। टीम इंडिया ये मुकाबला जीतकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम मुकाबला बराबरी पर लाना चाहेगी।

IND vs WI 2nd ODI
IND vs WI 2nd ODI

भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ परेशानी

पहले मैच में विंडीज की पारी 23 ओवर में 114 रन पर सिमट गई। इसके लिए कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की जोड़ी जिम्मेदार थी। दोनों ने मिलकर सात विकेट आपस में बांटे। हालांकि भारतीय टीम भी इस छोटे से स्कोर के आगे परेशानी में पड़ गई। भारत के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ नहीं खेला पाए थे। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने खुद न आकर युवाओं को मौका दिया था। इशान किशन के अलावा उस मैच में सभी युवा बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए।

गुडकेश मोती और यानिक कारिहा की स्पिन गेंदों ने भारत के ऊपरी क्रम को परेशान किया, लेकिन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह परेशानी अच्छी है। भारतीय पिचें भी स्पिनरों की मददगार हैं। खासतौर पर चेन्नई और लखनऊ में स्पिनरों को काफी मदद मिलते देखी गई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: ब्रेंडन किंग, एलिक अथानाजे, शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), कीसी कार्टी, शिमरॉन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रैक्स, यानिक कारियाह, गुडकेश मोती, जेडेन सील्स।

- Advertisment -
Most Popular