Wednesday, December 4, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs UAE U-19: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कर दिया...

IND vs UAE U-19: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने कर दिया कमाल, लगातार दो पारियों में रहे थे फ्लॉ

IND vs UAE U-19: पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को शानदार वापसी की और अर्धशतकीय पारी खेली। वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान और जापान के खिलाफ मैच में फेल रहे थे लेकिन यूएई के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रीज पर आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी की। उनकी इसी पारी की बदौलत ही भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से हरा दिया। यह भारत की अंडर-19 विश्व कप में दूसरी जीत है।

यूएई के खिलाफ जमकर बोला बल्ला

दरअसल, यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला। पाकिस्तान और जापान के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद वैभव यूएई के खिलाफ बेहतरीन लय में दिखाई दिए। वैभव ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 46 गेंदों पर 76 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 3 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जमाए। 165 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 13 वर्षीय बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजी से जमकर खिलवाड़ किया।

IND vs UAE U-19 Vaibhav Suryavanshi

उनके पिता रहे हैं अच्छे क्रिकेटर

बता दे कि वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी खुद एक अच्छे क्रिकेटर रहे हैं। उन्होंने खुद क्रिकेट में नेशनल स्तर पर जगह बनाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे वैभव को खेल में सफलता दिलाने के लिए पूरी मेहनत और संसाधन झोंक दिए। बेटे को नेशनल खिलाड़ी बनने के लिए खुद कोच भी बने और उसे खेल के हर पहलू में प्रशिक्षित किया।

ये भी पढ़ें: Vaibhavi Upadhyaya: मंगेतर वैभवी को याद करते हुए जय गांधी ने लिखा इमोशनल नोट, कहां- ‘मैं अपको हमेशा अपने दिल में रखूंगा’

- Advertisment -
Most Popular