IND vs SA Test 2023 : सेंचुरियन में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीकी के बीच टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपनी गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। पहले दिन के खेल खत्म होने तक रबाडा ने तूफानी अंदाज में पांच विकेट चटका लिए। भारतीय खेमें में तहलका मचाते हुए रबाडा ने रोहित शर्मा, कोहली सहित बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के शुरुआती दिन मंगलवार को भारत के 208 रन पर 8 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। हालांकि, केएल राहुल अभी भी विकेट पर टिके हुए हैं।
कोहली, अय्यर और रोहित को किया आउट
पहले सत्र में भारतीय बल्लेबाजों को कई मौके मिले। कोहली और अय्यर को लगातार मौके मिले जहां दोनों का कैच छूटा। लेकिन दूसरा सत्र शुरू होते ही दोनों रबाडा के सामने असहज दिखे। भारतीय बल्लेबाज लगातार अपनी विकेट खोते रहे और रबाडा ने पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। कोहली ने 64 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये जबकि अय्यर ने 50 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। दूसरे सत्र के अपने पहले ही ओवर में रबाडा ने अय्यर को बोल्ड किया। उन्होंने इसके बाद कोहली का विकेट चटकाया। बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गयी।
कसिगो रबाडा ने रचा इतिहास
आपको बता दें कि रबाडा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय शिकार बनाया। रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 285 विकेट अपने नाम किये हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 157 विकेट हैं और टी20 में भी वह 58 विकेट लेने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें : IND vs SA ODI Series : कप्तान राहुल ने साउथ अफ्रीका से लिया बदला, मैच के बाद कह दी बड़ी बात