Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs PAK | Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए...

IND vs PAK | Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ACC ने जोड़े नए नियम, बारिश के निपटने के लिए किया गया पु्ख्ता इंतजाम

IND vs PAK | Asia Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार फिर से बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इसको देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले के लिए नियमों में बदलाव किया है। इसके तरत अगर रविवार 10 सितंबर को होने वाले मैच में बारिश ने खलल डाला तो रिजर्व डे पर मुकाबला पूरा होगा। गौरतलब है कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी बारिश में धूल गया था और मैच बेनतीजा रहा था। खास बात ये भी है कि एशिया कप में पहले सारी नियमों में एक भी रिजर्व डे नहीं था। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के लिए इस नियम को शुक्रवार (आठ सितंबर) को एसीसी ने जोड़ा है।

IND vs PAK | Asia Cup 2023
IND vs PAK | Asia Cup 2023

IND vs PAK के बीच मुकाबले के लिए जोड़े गए नए नियम

एशिया कप के मौजूदा संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दो सितंबर को ग्रुप राउंड में मैच खेला गया था, लेकिन वह वह बारिश के कारण रद्द हो गया था। मजेदार बात यह है कि भारत-पाकिस्तान मैच सुपर-4 में एकमात्र ऐसा मुकाबला है जिसके लिए रिजर्व डे वाला रखा गया है। सुपर-4 के किसी अन्य मैच के लिए यह सुविधा नहीं होगी। इसके अलावा 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए एक रिजर्व डे है।

मैच के दिन बारिश की संभावना लगभग 90 फीसदी

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम की बात करें तो मैच के दिन बारिश की संभावना 90 फीसदी है। रात में आंधी-तूफान के भी आसार हैं। दिन के मुकाबले में रात में बारिश तेज हो सकती है। इसके आसार 96 फीसदी तक हैं। वेदर डॉट कॉम ने भी बारिश की संभावना 90 फीसदी तक बताई है।

श्रीलंका से मेजबानी छीने जाने की भी हो रही है बात

बता दें कि बारिश लगातार होने के कारण श्रीलंका से मैचों की मेजबानी वापस लेने की भी बात हो रही थी। माना जा रहा था कि मैचों को हंबनटोटा या दांबुला में शिफ्ट कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एशिया कप के बचे सारे मुकाबले यहीं खेले जाएंगे। देखना होगा कि मैच के दिन मौसम का हाल क्या होने वाला है।

IND vs PAK : गौतम गंभीर के बयान पर शाहिद अफरीदी का करारा जवाब, कहा – “लड़ने के बजाय प्यार और सम्मान का संदेश देना बेहतर…”

- Advertisment -
Most Popular