IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी है। न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट जीतने के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बंगलूरू में खेला गया पहला मुकाबला कीवी टीम ने आठ विकेट से अपने नाम किया था। उसके बाद भारतीय टीम से वापसी की काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ऐसा करने में नाकाम रही।
टीम इंडिया अपने ही बुने जाल में फंस गई। पहले मैच में जहां टीम इंडिया कीवी तेज गेंदबाजों के आगे धराशाई हुई, तो दूसरे टेस्ट में स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी। पुणे में जीत के लिए मिले 359 रन के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 245 रन पर सिमट गई और साथ ही सीरीज भी गंवा दी।
12 साल में 1 हार तो चलता है – रोहित शर्मा
मैच के बाद रोहित ने कहा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में अभी से सोचना जल्दबाजी होगा। हमारे पास अच्छा मौका था लेकिन हम चूक गए। हमने जो रणनीति बनाई थी हम उसमें सफल नहीं हुए। हम पहले मैच बचाना और फिर जीतना चाह रहे थे। हालांकि, न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला। यह पूरी टीम की विफलता है। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष दे। हम वानखेड़े में बेहतर इरादे, बेहतर विचार और बेहतर तरीकों के साथ सामने आएंगे।
इसके अलावा उन्होनें अपने बयान में ये भी कहा कि 12 साल में एक हार तो चलता है। गौरतलब है कि पिछले 12 साल से भारतीय टीम अपने घरेलू पिच पर कोई भी सीरीज नहीं हारी है। विराट कोहली ने भी टेस्ट टीम की कप्तानी की लेकिन भारतीय टीम कोई भी सीरीज अपने घर में नहीं हारी।
ये भी पढ़ें : Ranji Match: तमिलनाडु को चुकानी पड़ी कीमत, रोमांचक मुकाबले में पहुंचा मैच
मैच को हल्के में तो नहीं ले रहे कप्तान रोहित शर्मा ?
रोहित शर्मा के इस बयान के बाद उनकी आलोचना शुरु हो गई है। कई लोगों का मानना है कि रोहित के इस बयान में ऐसा लग रहा है कि वो ज्यादा कैजुअल हो गए हैं। उन्होनें इसको हल्के में ले लिया है। न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाली है। ऐसे में रोहित का यह अंदाज पूरी टीम पर भारी पड़ सकता है।
रोहित शर्मा के खुद की प्रदर्शन की बात करें तो दोनों ही टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। कप्तान एक बार तो डक का शिकार हो चुके हैं। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने 0 रन बनाए तथा दूसरी पारी में उन्होनें मात्र 8 रनों का योगदान दिया। वहीं, पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में 2 रन तथा दूसरी पारी में 52 रन बनाकर टीम में योगदान दिया। कुल मिलाकर पिछली चार पारियों में रोहित शर्मा ने 62 रन ही बनाए हैं।
12 साल बाद घरेलू सीरीज हारी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 हार के बाद भी भारतीय टीम WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। भारतीय टीम ने मौजूदा साइकिल में अब तक 13 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 8 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच ड्रॉ भी रहा है। टीम इंडिया के 98 पॉइंट हैं। लगातार दो मैच जीतने का बाद भारतीय टीम का प्रतिशत अब 62.8 हो चुकी है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इसी के साथ घरेलू जमीन पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जीत का यह सिलसिला टूट गया। पिछली बार टीम इंडिया को 2012-13 में इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद भारत ने लगातार 18 सीरीज जीतीं। हालांकि, न्यूजीलैंड ने अब टीम इंडिया को हराकर यह सिलसिला तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: Team India: क्या जसप्रीत बुमराह को जानबूझकर किया जा रहा है नजरअंदाज ? आखिर क्यों नहीं दी जा रही उप-कप्तानी