Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ 3rd T20I: घर बैठे यहां लें मैच का मजा,...

IND vs NZ 3rd T20I: घर बैठे यहां लें मैच का मजा, ‘करो या मरो’ मुकाबला कल

IND vs NZ 3rd T20I: 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाना तय है। इस बड़े मैदान पर मैच का आगाज कल यानी 1 फरवरी शाम सात बजे से होगा। दर्शक इसका लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं। फिलहाल तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। पहले मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 रनों से जबरदस्त शिकस्त मिली थी। हार्दिक पांड्या के अगुवाई में भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की और मुकाबले को जिंदा रखा।

IND vs NZ 3rd T20 live streaming: कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20? जानें डिटेल्स - Opoyi Hindi

सीरीज जीतने का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया

ऐसे में ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ का होने वाला है। टीम ब्लू आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। मालूम हो कि टीम इंडिया अभी तक हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टी20 सीरीज नहीं हारी है। साल 2023 में भारत ने एक भी सीरीज अपने हाथ से जाने नहीं दिया है। दूसरी ओर कीवी टीम भी मैच में जीत दर्ज कर जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी।

Star Sports, Disney+Hotstar expected to earn Rs 8500 crore in ad revenue | SportsMint Media

यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20I सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच शाम 7.00 बजे (IST) शुरू होगा जिसके शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच का सीधा लाइव प्रसारण आप टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। इसके अलावा यह मैच डीडी स्पोर्ट्स पर भी टेलीकास्ट होगा। दर्शक Disney+Hotstar ऐप पर भी इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग देख घर बैठे मजा ले सकते हैं।

India vs New Zealand 3rd T20 2022 Preview, LIVE Streaming details: When and where to watch IND vs NZ T20I match online and on TV? | Cricket News | Zee News

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक।

 

- Advertisment -
Most Popular