Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs NZ 2nd ODI: दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा मैच,...

IND vs NZ 2nd ODI: दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा मैच, जानिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी शनिवार को दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरे मैच के लिए छत्तीसगढ़ का मैदान पूरी तरह से तैयार है। ये पहली बार है जब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। हालांकि इसपर आईपीएल के कुछ मैच जरूर खेले गए हैं। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, जबकि कीवी टीम इस करो या मरो मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

IND vs NZ 2nd ODI: Where To Watch India vs New Zealand Match Live?

भारत के ओपनर लय में

रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस मैच के लिए तैयार है। भारत ने पहले मैच काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भारत की बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी दोनों में सुधार देखने को मिली। शुभमन गिल फॉर्म में हैं और इस मैच में भी अपने लय को बरकरार रखना चाहेंगे। मालूम हो कि गिल ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा था। ऐसा करने वाले वो सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ईशान किशन ने भी दोहरा शतक बनाकर इतिहास रचा था। दोनों युवा बल्लेबाजों के साथ टीम इंडिया इस मैच में भी उतरना चाहेगी।

India vs New Zealand, India in New Zealand, 2nd ODI Match Details, Schedule, Summary | ESPNcricinfo.com

34 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी कीवी टीम

गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने शानदार स्पेल डाला था। सिराज ने भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट लिया है। इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले दो मैचों में 4-4 विकेट लेकर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम जीत के 34 साल के सूखे को इस मैच में खत्म करना चाहेगी।

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम साल 1988-89 में पहली बार भारत वनडे सीरीज खेलने आई। तब टीम इंडिया ने उसे 4 मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया था। तब से लेकर आज तक घरेलु जमीन पर कीवी टीम भारत से सीरीज नहीं जीत पाई है। ये सीरीज भी न्यूजीलैंड के हाथों से निकलता दिखाई दे रहा है।

Ind Vs Nz 2nd ODI Live Score: बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द किया गया भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे - India vs new Zealand 2nd odi match Hamilton weather update rain forecast shikhar dhawan

दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर/ उमरान मलिक

 

 

- Advertisment -
Most Popular