Wednesday, January 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलInd vs Eng 1st T20 Pitch Report: कैसी रहने वाली है ईडन...

Ind vs Eng 1st T20 Pitch Report: कैसी रहने वाली है ईडन गार्डन्स की पिच? फ्रेश नहीं रहने वाली है विकेट

Ind vs Eng 1st T20 Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 22 जनवरी को कोलकता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया कोलकाता में अपनी कमर कस रही है। कोलकाता में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। मौजूदा वक्त में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन टीम है। लेकिन टीम इंडिया को इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा। आइए देखते हैं कैसी रहने वाली है पिच और मौसम का हाल..

ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट | Ind vs Eng 1st T20 Pitch Report

वहीं अगर जीत प्रतिशत देखें तो ईडन गार्डन्स की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां बल्ले पर गेंद उछाल के साथ आती है। इसी वजह से इस ग्राउंड पर बैटिंग करना आसान हो जाता है और खूब चौके-छक्के देखने को मिलते हैं। अगर मैच में ओस आई, तो गेंदबाजों के लिए परेशानी आ सकती है। आईपीएल 2024 के दौरान यहां खूब रन बने थे। पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ तो 262 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

इस मैदान पर रनों का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा कामयाबी मिली है। अब तक इस मैदान पर 12 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत दर्ज की है। जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम 7 बार जीतने में कामयाब रही। ऐसे में भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

कैसा रहेगा मौसम का हाल | Ind vs Eng 1st T20 Weather Report

मौसम की बात करें तो इसको लेकर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। फैन्स को फुल एक्शन देखने को मिलेगा और यह एक अच्छी खबर कही जा सकती है। कोलकाता में मौसम भी इस समय सुहावना है। ठंड और गर्मी दोनों नहीं होती, ऐसे में एक धांसू मैच की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: वॉन पर हरभजन सिंह का तीखा पलटवार, बोले- ‘बकवास बंद करो..’

- Advertisment -
Most Popular