Saturday, October 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs BAN: दिल्ली में बांग्लादेश के आंकड़े बेहद खराब, देखें आंकड़ें

IND vs BAN: दिल्ली में बांग्लादेश के आंकड़े बेहद खराब, देखें आंकड़ें

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। पहला T20 मैच दोनों टीमों के बीच ग्वालियर में खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में भारत अगर दिल्ली में दूसरा मैच जीतता है तो T20 सीरीज अपने नाम कर लेगा।

दिल्ली में दोनों टीमों के आंकड़ें

आंकड़ो की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेले गए। 14 में भारत और महज एक में बांग्लादेश को जीत मिली। यह जीत 2019 में दिल्ली के मैदान पर ही आई थी, आज का मैच भी दिल्ली में ही खेला जाएगा। इसके अलावा भारत ने सभी मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया। ऐसे में भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

IND vs BAN: दिल्ली में बांग्लादेश के आंकड़े बेहद खराब, देखें आंकड़ें

पहले मैच में बांग्लादेश को मिली थी हार

बता दें कि सीरीज के पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 127 रन में ही समेट दिया था। आज का मैच दिल्ली में खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो संभाल रहे हैं। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया की ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि वो सामने वाली टीम पर जीत के दबदबे को बरकरार रखे। इसके बाद तीसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd T20I: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए दिल्ली पहुंची भारतीय टीम, हुआ भव्य स्वागत

- Advertisment -
Most Popular