Tuesday, November 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs BAN 2nd Test: ग्रीन पार्क में तीन साल बाद होगा...

IND vs BAN 2nd Test: ग्रीन पार्क में तीन साल बाद होगा मुकाबला, कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सिंतबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम मे सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था। इस मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ करने पर होगी।

कानपुर में बांग्लादेश पहली बार खेलेगी मैच

कानपुर स्टेडियम की बात करें तो कानपूर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। हालांकि, करीब तीन साल बाद इस मैदान पर भारतीय टीम कोई टेस्ट मैच खेलने वाली है। इस मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 1952 में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। ग्रीन पार्क में भारतीय टीम ने अबतक कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 7 मैच में जीत और 3 में उसे हार मिली है। वहीं, 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं।

IND vs BAN 2nd Test: ग्रीन पार्क में तीन साल बाद होगा मुकाबला, कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

मैच से पहले कुछ ऐसा है भारतीय टीम का शेड्यूल

टेस्ट मैच से पहले के कार्यक्रम की बात करें तो 25 सितंबर को सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक ग्रीनपार्क स्टेडियम में मेहमान बांग्लादेश की टीम अभ्यास करेगी। दोपहर डेढ़ से साढ़े बजे तक मेजबान खिलाड़ी पसीना बहाएंगे। 26 सितंबर को होने वाले पहले नेट्स सत्र में सुबह साढ़े नौ से दोपहर साढ़े 12 बजे तक भारत और दोपहर डेढ़ से साढ़े चार बजे तक बांग्लादेश की फाइनल तैयारी करने उतरेगी।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: कड़ी सुरक्षा के बीच कानपुर पहुंचे भारतीय खिलाड़ी, 27 सितंबर से होगा मैच

 

- Advertisment -
Most Popular