IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सिंतबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम मे सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल दो मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराया था। इस मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज ड्रॉ करने पर होगी।
ग्रीनपार्क स्टेडियम का इतिहास
ग्रीनपार्क की पिच का इतिहास रहा है कि यहां पर स्पिनरों को हमेशा मदद मिलती है। स्पिनरों का यहां काफी ज्यादा बोलबाला देखने को मिलता है। इसे देखते हुए बांग्लादेश के तीनों स्पिनरों को जमकर अभ्यास कराया गया। भारतीय टीम के तीनों स्पिनर आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा व अक्षर पटेल ने जमकर अभ्यास किया। कुछ देर चाइनामैन कुलदीप यादव ने भी पसीना बहाया।
पिच रिपोर्ट की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह पिच मुफीद साबित हो सकती है। दो-तीन दिन यह पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी। वहीं, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, यह पिच स्पिनरों को सहायता करेगी। इसी को देखते हुए
तीन साल बाद होगा टेस्ट मैच | IND vs BAN 2nd Test
बता दें कि कानपूर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है। हालांकि, करीब तीन साल बाद इस मैदान पर भारतीय टीम कोई टेस्ट मैच खेलने वाली है। इस मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 1952 में पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। ग्रीन पार्क में भारतीय टीम ने अबतक कुल 23 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 7 मैच में जीत और 3 में उसे हार मिली है। वहीं, 13 मुकाबले इस मैदान पर ड्रॉ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs BAN Test: विराट कोहली और अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो की हुई दोस्ती ? दिखा दोनों का ये अंदाज