IND vs AUS ODI Series : विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। तीन मैचों की इस सीरीज के लिए बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 18 सितंबर की रात 8:45 बजे टीम की घोषणा की। इस सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी जहां दोपहर 1:30 बजे से मोहाली में ये मैच खेला जाएगा। पहले दो वनडे मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।
पहले दो मुकाबले के लिए अश्विन और गायकवाड़ की हुई वापसी
पहले दो मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ की वापसी हुई है। साथ ही सीनियर खिलाड़ी आर अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है। 37 साल के अश्विन का नाम काफी हैरान करने वाला है। वह 2017 में भारत की वनडे टीम से बाहर हुए थे। इसके बाद से उन्होंने सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं। अश्विन बल्ले के साथ भी उपयोगी पारियां खेलने में सक्षम हैं। उनके टीम में आने से स्पिन गेंदबाजी में विविधता आएगी। खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को वह खासा परेशान करते हैं। इसी वजह से टीम मैनेजमेंट उन पर दांव लगा रहा है।
पहले दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम
लोकेश राहुल (कप्तान/विकेटकीपर) शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर।
IND vs AUS ODI Series : वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार)- मोहाली- दोपहर1:30 बजे से
दूसरा वनडे मैच- 24 सितंबर 2023 (रविवार)- इंदौर- दोपहर 1:30 बजे से
तीसरा वनडे मैच- 27 सितंबर 2023 (बुधवार)- राजकोट- दोपहर 1:30 बजे से
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।