Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS : जोस हेजलवुड ने मिचेल मार्श का किया बचाव,...

IND vs AUS : जोस हेजलवुड ने मिचेल मार्श का किया बचाव, कहा – “हार में उसकी कोई भूमिका नहीं…”

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया पांच बार की चैंपियन टीम है। विश्व कप में उसका हमेशा से दबदबा रहा है। 1996 के वर्ल्ड कप के बाद पहली बार रविवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पहले मैच में हारी है। भारतीय टीम ने लो-स्कोरिंग मुकाबले में उसे 6 विकेट से करारी हार थमाई। हालांकि, इस हार का ठिकरा फैंस और कुछ पूर्व क्रिकेटरों नें मिचेश मार्श पर फोड़ा जिन्होनें काफी अहम समय पर विराट कोहली जैसे दिग्गज का कैच छोड़ा। जीवनदान मिलते ही कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और मैच को ऑस्ट्रेलिया के हाथ से छीन लिया। इस पर तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड का बयान आया है जिन्होनें मिचेल का बचाव किया है।

IND vs AUS : जोस हेजलवुड ने मिचेल मार्श का किया बचाव

हार में उसकी कोई भूमिका नहीं – जोस

जोस हेजलवुड ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा- हार के मिचेल मार्श की कोई भूमिका नहीं है। मुझे नहीं लगता कि एलेक्स कैरी वहां तक पहुंच पाते। यह मिचेल का ही कैच था। उसने कैच छोड़ा, लेकिन ऐसा होता रहता है। हर कोई काफी मेहनत कर रहा है। हम आगे भी करते रहेंगे।  जोस हेजलवुड ने कहा कि हमने नई गेंद ने अपना काम किया। हमें पता था कि स्पिनरों को खेलना कठिन होगा। उन्होंने अच्छी साझेदारी की, लेकिन हमने भी शुरुआत अच्छी की थी।

हेजलवुड ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ की

हेजलवुड ने भारतीय गेंदबाजों खासकर कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव ने पिछले एक से डेढ़ साल में शानदार गेंदबाजी की है। वह हमेशा से अच्छा खिलाड़ी रहा है। उसे खेलना कठिन था। उसके पास अच्छी विविधता है। भारत के तीनों स्पिनर एक दूसरे से अलग है और उन्हें हालात का बखूबी पता है, जिसके अनुसार उन्होंने गेंदबाजी की।

बता दें कि जोस ने उस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की। वो अपनी टीम के लिए काफी सफल गेंदबाज रहे। उन्होनें तीन महत्वपूर्ण विकेट चटके। मैच की बात करे तों रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

IND vs AUS : राहुल-कोहली की साझेदारी ने टीम इंडिया को बचाया, भारत 6 विकेट से जीता

- Advertisment -
Most Popular