IND vs AUS Highlights: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत के साथ भारतीय टीम ने आगाज किया है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। भारतीय टीम पहली विजटिंग टीम भी बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में धूल चटाई है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने यह कारनामा किया है। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कप्तान बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की बड़ी जीत
भारतीय टीम के लिए पहली पारी में फाइव विकेट हॉल मारने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में भी हीरो रहे। दूसरी पारी में बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट झटके, जबकि दो विकेट सुंदर के नाम रहे। नीतीश और हर्षित ने एक-एक विकेट लिया। बता दें कि यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया अपने इस मैदान पर कोई टेस्ट हारी है। भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऐसी जीत भारत को नहीं मिली थी।
यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय पारी
मैच की बात करें तो पर्थ टेस्ट की तो टीम इंडिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी और फिर अपनी पहली इनिंग में 150 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आई और वो सिर्फ 104 रनों पर सिमट गए। पहली इनिंग के बाद टीम इंडिया को 46 रनों की बढ़त मिल गई थी जिसके बाद उन्होंने दूसरी इनिंग में विराट कोहली (100) और यशस्वी जायसवाल (161) की शतकीय पारियों के दम पर 487/6 के स्कोर पर पारी को घोषित किया।
अब ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए वो सिर्फ 238 रन ही बना पाए और 295 रनों से ये मैच गंवा बैठे। ऐसे में अब टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।