Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास से झड़प के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने विराट कोहली को टारगेट करना शुरु कर दिया है। बॉक्सिंग डे दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई में विराट और कोंस्टस का मुद्दा पूरी तरह से छाया हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट कोहली की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बेशर्मी की हद तो तब पार हो गई जब विराट के लिए क्लाउन यानी जोकर शब्द का इस्तेमाल किया।
रिकी पोंटिंग ने कोहली की बताई थी गलती
मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनके खिलाड़ियों द्वारा की गई बदतमीजी पर उन्होंने हमेशा चुप्पी साधी और कभी अपने खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ नहीं छापा। कोंस्टास वाले मामले के बाद रिकी पोंटिंग ने इसमें कोहली की गलती बताई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर कैरी ओ कीफ तक ने विवादित बयान दिया। हालांकि, कोंस्टास ने इस मामले को इतना तूल नहीं दिया, जितने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे तूल दिया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जब शुरुआत से पहले ये वही विराट कोहली हैं जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन में मीडिया में तारीफों के पुल बांधे थे। विराट कोहली को किंग शब्द से संबोधित किया गया, लेकिन कोंस्टस के साथ विवाद के कारण अब उसी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गिरगिट की तरह अपना रंग बदल लिया है और उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
आईसीसी ने लगाया था कोहली पर जुर्माना
बता दें कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया था। कोंस्टास ने डेब्यू मैच में फिफ्टी लगाई। इस दौरान कोहली ने उन्हें धक्का मारा था और बहस भी की थी। इसके बाद ICC ने कोहली की मैच फीस में 20% की कटौती की थी। एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया था।
ये भी पढ़ें विराट कोहली को पछाड़ सबसे अमीर क्रिकेटर बनें Ajay Jadeja, रातोंरात बदल गई किस्मत