IND vs AUS 5th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। आज शुरु हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि, उम्मीद के मुताबिक भारतीय टीम को शुरुआत नहीं मिली। बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। वहीं भारत के लिए पंत ने 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
विराट कोहली के विकेट की काफी ज्यादा चर्चा
इस मैच में विराट कोहली को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। चाहे विराट कोहली को अंपायर का साथ मिल गया हो लेकिन विराट इसके बावजूद जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। एडिलेड, गाबा और मेलबर्न के बाद विराट सिडनी में भी फ्लॉप रहे। विराट को बौलेंड की गेंद पर ही जीवनदान मिला था और वे फिर बाद में बौलेंड की गेंद पर ही आउट हुए। सिडनी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने 69 गेंदों में 17 रन बनाए और डेब्यूटेंट ब्यू वेब्स्टर को कैच थमा बैठे।
भारत की तरफ से ऋषभ पंत सर्वोच्च स्कोर रहे जिन्होंने 40 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलेंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने किए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क के खाते में तीन विकेट आया जकि पैट कमिंस ने 2 और नाथन लायन ने 1 विकेट हासिल की।
सीरीज में फिलहाल आगे चल रही है ऑस्ट्रेलिया
बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है। पर्थ में भारत ने जीत से आगाज किया था लेकिन अगले 3 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को 2 बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान गाबा टेस्ट ड्रॉ हो गया। अब टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS BGT: अश्विन की जगह लेने आया ये खिलाड़ी, रणजी में मचा चुका है तहलका