Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS 3rd test day 1: पहले दिन का खेल खत्म,...

IND vs AUS 3rd test day 1: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रनों की बढ़त

IND vs AUS 3rd test day 1: इंदौर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 156 रन बनाए। अब तक, ऑस्ट्रेलिया के पास भारत पर 47 रनों की बढ़त है। कल भारतीय टीम नई ऊर्जा के साथ वापसी करेगी और ऑस्ट्रेलिया की पारी को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम नियंत्रण में रहकर पहली पारी में ही बड़ी बढ़त लेना चाहेगी।

आज मैच शुरू होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को खेलने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने नौ विकेट झटके, जबकि आखिरी विकेट सिराज (0) रन आउट हुए।

भारत की पारी

पारी के पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर रोहित शर्मा को दो जीवनदान मिला। वह इसका फायदा नहीं उठा सके और महज 12 रन पर आउट हो गए। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। केएल राहुल की जगह खेल रहे शुभमन गिल 21 रन पर कैच आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने चार रन बनाए वहीं श्रेयस अय्यर खाता भी नहीं खोल सके। विराट कोहली लय में दिख रहे थे लेकिन वो भी 52 गेंदों में 22 रन ही बना पाए। इस तरह से टीम इंडिया अपने खाते में मात्र 109 रन जोड़ पाई।

India vs Australia 3rd Test: Hosts suffer horrific collapse in morning session, top 5 back in dressing room - myKhel

ऑस्ट्रेलिया की पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा ने ट्रैविस हेड के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई। हालांकि, इसके बाद ख्वाजा और लाबुशेन ने 96 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में काफी आगे कर दिया। लाबुशेन 31 और ख्वाजा 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान स्मिथ ने 26 रन बनाए। पीटर हैंड्सकॉम्ब सात और कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चारों विकेट लिए हैं। आगे का मैच कल खेला जाएगा।

 

 

- Advertisment -
Most Popular