Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS 2nd test: टेस्ट में अपना 100वां मैच खेलेंगे पुजारा,...

IND vs AUS 2nd test: टेस्ट में अपना 100वां मैच खेलेंगे पुजारा, कंगारुओं ने बनाया बड़ा प्लान

IND vs AUS 2nd test: भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए दूसरा टेस्ट मैच काफी यादगार रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुजारा के लिए उनके टेस्ट करियर में 100वां मैच होगा। इस मैच में सबकी निगाहें पुजारा पर रहने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में पुजारा के पास इतिहास रचने का मौका है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से शिकस्त दी थी।

Cheteshwar Pujara on his 90 vs Bangladesh in the first innings of the first Test

शुक्रवार से खेला जाएगा अगला टेस्ट मैच

9 फरवरी से शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम ने विजयी शुरुआत की है। भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम की कोशिश विजयी लय को बरकरार रखने की रहेगी। जबकि कंगारू टीम अगले मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्‍ट शुक्रवार से नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेला जाएगा।

 

चेतेश्वर पुजारा के लिए यादगार मौका

पुजारा के लिए काफी शानदार मौका है। अगर वो अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वह कई रिकॉर्ड तो अपने नाम कर लेंगे। एक कीर्तिमान पुजारा अपने नाम ये कर लेंगे कि 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे। अब तक भारत के किसी भी बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है। साथ ही पुजारा भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

पुजारा से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले कई भारतीय खिलाड़ी हैं परंतु सभी ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। विराट कोहली(105) एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम में मौजूद हैं और ज्यादा टेस्ट मैच खेला है।

- Advertisment -
Most Popular