Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS 1st Test: पहले दिन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, गिरे...

IND vs AUS 1st Test: पहले दिन गेंदबाजों ने बरपाया कहर, गिरे 17 विकेट

IND vs AUS 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट में पहले दिन तेज गेंदबाजों का जलवा रहा। पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे। भारत से ऑस्ट्रेलिया अभी भी 83 रन पीछे है। टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हुई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए।

गेंदबाजों ने बरपाया कहर

आज के मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों ने कहर बरपाया है। भारत की ओर से बुमराह ने 4 विकेट तो वहीं, सिराज के खाते में दो विकेट आए। इसके अलावा हर्षित राणा ने अबतक एक विकेट लेने में सफलता हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो स्टम्प्स के समय एलेक्स कैरी 19 और मिचेल स्टार्क 06 रनों पर नाबाद लौटे। फिलहाल तीन बल्लेबाज ही दो अंक का आंकड़ा तय कर पाए है। हालांकि, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने काफी कमाल का प्रदर्शन का प्रदर्शन किया और 4 विकेट चटकाए।

नीतीश रेड्डी डेब्यू मैच में छाए

बता दें कि इससे पहले, इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने इस मैच में नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया है। दोनों ने अभी तक प्रभावित किया है। आगे का मैच कल खेला जाएगा जहां एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क दिन की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: 6 बदलावों के साथ उतरी भारतीय टीम, अश्विन-जडेजा को नहीं मिला मौका

- Advertisment -
Most Popular