Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AFG T20I Series : BCCI आज कर सकती है टीम...

IND vs AFG T20I Series : BCCI आज कर सकती है टीम इंडिया का एलान, कोहली और रोहित की हो सकती है टी20 में वापसी

IND vs AFG T20I Series : 11 जनवरी से शुरु होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का एलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई बहुत जल्द भारतीय स्क्वॉड का एलान करने वाली है जो अफगानिस्तान से भिड़ेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी होगी। गौरतलब है कि भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7 बजे से खेले जाएंगे। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर देखी जा सकती है।

IND vs AFG T20I Series : BCCI आज कर सकती है टीम इंडिया का एलान, कोहली और रोहित की हो सकती है टी20 में वापसी

विराट कोहली और रोहित शर्मा की होगी वापसी ?

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी लंबे समय से टी20 की टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके जगह युवा और नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों खिलाड़ी फिर से टीम में वापसी कर सकते हैं। रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से लेकर अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। यानी पूरा साल 2023 निकल गया, लेकिन वे टी20 खेलते हुए नजर नहीं आए। ऐसा ही कुछ हाल विराट कोहली का भी है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार अब दोनों खिलाड़ियों ने खुद को टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध बताया है।

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) टी20 शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच – 11 जनवरी, मोहाली के पीसीए स्टेडियम
  • दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी, इंदौर के होल्कर स्टेडियम
  • तीसरा टी20 मैच 17 जनवरी, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम

ये भी पढ़ें : 

Asian Games | IND vs AFG : भारतीय क्रिकेट टीम ने गोल्ड पर किया कब्जा, बारिश ने बिगाड़ा अफगानिस्तान का खेल

अफगानिस्तान: तालिबान के नए फरमान पर जताया छात्रों ने विरोध, परीक्षा का बॉयकॉट

- Advertisment -
Most Popular