Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AFG : दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा...

IND vs AFG : दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट

IND vs AFG : विश्व कप के लीग स्टेज के 9वें मुकाबले में टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा जो 11 अक्टूबर (बुधवार) को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और मैच का टॉस दोपहर 1 बजे शुरू होंगे। इस टूर्नामेंट में ये भारतीय टीम का दूसरा मैच है। इससे पहले टीम इंडिया ने अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दिया था। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया अपनी जीत को बरकरार रखना चाहेंगी तो अफगानिस्तान की टीम जीत की तलाश करेगी।

IND vs AFG arun jaitly Pitch report

IND vs AFG : बल्लेबाजों को पिच से काफी ज्यादा मदद

इंडिया और अफगानिस्तान के बीच आइसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जायेगी। जहां की पिच वनडे मैचों के दौरान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और गेंदों में उछाल की वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है और बल्लेबाजी के लिए तेज आउटफील्ड की वजह से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते है।

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए पिछले मैच में साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया जिनमे साउथ पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रनो का विशाल स्कोर बनाए थे लेकिन श्रीलंका 326 रनो पर अलाउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने मैच को 102 रनो जीत लिया।

IND vs AFG : दिल्ली में खेले गए अब तक मुकाबले

दिल्ली में स्तिथ अंतरराष्ट्रीय अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर अबतक कुल 29 वनडे मुकाबले खेले जा चुके है। जिनमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैचों जीत हासिल किया है। जबकि लक्षय का पीछा करते हुए 14 मैचों जीत दर्ज किया है। इस पिच पहले पारी की औसत स्कोर 230 रन और दूसरे पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।

World Cup 2023 : कल से हो रही है वर्ल्ड कप की शुरुआत, रोहित शर्मा ट्रॉफी के दबाव पर ये बोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular