होली से ठीक पहले आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, आज यानी एक मार्च 2023 को घरेलू और कॉर्मशियल सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि की गई है। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम की बात करें तो इसकी कीमत 50 रुपये बढ़ा दी गई है। इसके बाद अब दिल्ली में आपको ये सिलेंडर 1103 रुपये में मिलेगा। आपको बता दें कि आठ महीनों के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि की गई थी। इसके बाद से ही घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर थे।
चार महानगरों में अब इतने का मिलेगा रसोई गैस
देश के चार महानगरों की बात करें तो जहां दिल्ली में घरेलू LPG सिलेंडर के दाम बढ़कर 1103 रुपये हो गए है। तो इसके अलावा मुंबई में इसकी कीमत 1102.5 रुपये पहुंच गई है। अब कोलकाता में 1129 और चेन्नई में आपको 1118.5 रुपये की कीमत में 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर उपलब्ध होगा।
इसके बाद अब बात करते हैं 19 किलोग्राम वाले कॉर्मशियल सिलेंडर की, जिसकी कीमतों में 350.50 रुपये का इजाफा किया गया है। 2023 में कॉर्मशियल सिलेंडर के दामों में दूसरी बार वृद्धि हुई है।
कॉमर्शियल सिलेंडर
इससे पहले एक जनवरी को भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी। कीमतें बढ़ने के बाद अब दिल्ली में आपको 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2119.6 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1769 रुपये थी। इसके अलावा मुंबई में कॉर्मशियल सिलेंडर के दाम 1721 रुपये से बढ़कर 2071.50 रुपये हो गए है। कोलकाता की बात करें तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2221.50 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1870 रुपये थी। चेन्नई में 1917 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।