Delhi : राजधानी दिल्ली के नारायणा विहार औद्योगिक क्षेत्र फेस – 1 में यूनाइटेड थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज फेडरेशन ऑफ़ दिल्ली लिमिटेड के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्त अतिथी के तौर पर भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ एवं इफको के अध्यक्ष दिलीप भाई संघाणी ने शिरकत की. फेडरेशन के कार्यालय का उद्घाटन दिलीप भाई संघाणी ने किया .
इस कार्यक्रम में नेशनल फेडरेशन ऑफ़ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश शर्मा, दिल्ली राज्य सहकारी बैंक के उप प्रबंधक निदेशक विश्वेश्वर सिंह, फेडरेशन के अध्यक्षसुनील गुप्ता, महामंत्रीविष्णु पाल बंसल, कोषाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रवेश कुमार गुप्ता, हैंडलूम को-ऑपरेटिव फेडरेशन के फुल सिंह, दिल्ली राज्य सहकारी बैंक फेडरेशन के उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुलाटी, सहकार भारती दिल्ली प्रदेश के संगठन प्रमुख प्रो. बलवान गौतम, दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजकसुनील गोयल एवं विभिन्न क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटियों के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिती देखने को मिली.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप भाई संघाणी ने फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को कार्यालय उद्घाटन पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि उन्होंने भी स्वयं क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी से ही सहकारिता क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया था और इतने कम समय में फेडरेशन का कार्यालय बनाना फेडरेशन के कार्य की प्रगति को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर फेडरेशन के कार्यालय की स्थापना होने से दिल्ली का सहकारिता आंदोलन और अधिक सशक्त होगा. दिलीप भाई संघाणी ने कहा कि पूर्व की एवं वर्तमान की केंद्र सरकार की अनेक सहकारी संस्थाओं से संबंधित योजनाएं के लिए वित्तीय सहायता के रूप में राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकों के माध्यम से लिए जाने वाले ऋण पर सब्सिडी दी जाती है|
लेकिन यह कार्य को-ऑपरेटिव बैंक और क्रेडिट सोसाइटी के माध्यम से क्रियान्वित नहीं किया जाता. अतः इस प्रकार का कार्य करने के लिए को-ऑपरेटिव बैंक एंड क्रेडिट सोसाइटियों को भी सुविधा मिलनी चाहिए क्योकि इसके माध्यम से उनका व्यवसाय बढ सकेगा . साथ ही दिलीप भाई संघाणी ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार वयक्त किया जिसे क्रार्यक्रम में उपस्थित लोग बहुत ध्यान से सुनते नजर आए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि फेडरेशन ने पंजीयन के पश्चात मात्र 5 वर्ष के कार्यकाल में 60 से अधिक विभिन्न प्रकार के सहकारिता क्षेत्र के कार्यक्रम आयोजित किए हैं . इसी प्रकार दिल्ली की सहकारी संस्थाओं की अनेक वर्षों से लम्बित समस्याओं का समाधान कराया है.
5 वर्षों में ही फेडरेशन के स्वयं के नवनिर्मित कार्यालय का बनकर उद्घाटन होना एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसके दिल्ली के सहकारिता आंदोलन में दूरगामी लाभप्रद परिणाम होंगे. इसके माध्यम से दिल्ली की क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटियों को एक छत्र के नीचे संगठित होने का मंच प्राप्त होगा जिसके माध्यम से अनेक समस्याओं का समाधान कराया जा सकेगा एवं नई सहकारी संस्थाओं के निदेशकों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान कर कार्य कुशल और सक्षम बनाया जाएगा. कार्यक्रम को नेफकब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश शर्मा ने भी संबोदित किया.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दिल्ली में क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटियों की फेडरेशन का गठन हुआ और उसके माध्यम से कार्य किया जा रहा है वह महत्वपूर्ण है और सभी राज्यों में राज्य स्तर की Atleast को-ऑपरेटिव सोसाइटियों को फेडरेशन का निर्माण करना चाहिए . इस कार्य में नेफकब सदैव उनका सहयोग करेगी. कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कर रहे फेडरेशन के महामंत्री विष्णु पाल बंसल ने बताया कि नवनिर्मित कार्यालय में बोर्ड कक्ष, स्वागत कक्ष के अतिरिक्त प्रशिक्षण कक्ष भी बनाया गया है जिसमें प्रत्येक मास आधुनिक तकनीक के माध्यम से लघु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.