आईपीएल को शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय रह गया हैं। सभी टीमों ने 16वें सीजन के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। मालूम हो कि महिला प्रीमियर लीग के बाद आईपीएल खेला जाएगा जिसका आगाज 31 मार्च को होगा। हाल ही में फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 मार्च को इस साल के लिए अपनी नई जर्सी लांच की। उस दौरान टीम के मेंटर गौतम गंभीर भी मौजूद थे। उस दौरान रिपोर्टर ने गौतम से लखनऊ की पिच को लेकर सवाल कर दिया जिसके बाद गंभीर ने बड़ी बात कह डाली।
गौतम गंभीर का हार्दिक से अलग राय
बता दें कि हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था, जहां हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान थे। उस मैच में बहुत कम रन बनें थे और बल्लेबाज एक छक्का लगाने को तरस गए थे। मैच के बाद पिच को लेकर विवाद छिड़ गया। पिच को लेकर टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी पिच को लेकर सवाल खड़े कर दिए थे। लिहाजन पिच क्यूरेटर को बर्खास्त कर दिया गया था। अब इसी पिच पर इस सीजन 7 आईपीएल मैच खेले जाने हैं। लेकिन मेंटर गौतम गंभीर पिच को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने ऐसी बातें कही हैं जो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से अलग हैं।
हम पिच को लेकर शिकायत नहीं करेंगे- गौतम गंभीर
दरअसल, जर्सी लॉचिंग के दौरान पिच के सवाल पर कहा, “हम पिच के लिए शिकायत हम नहीं करेंगे। जैसी भी पिच मिलेगी उसी पर खेलेंगे। पिच दोनों ही टीमों के लिए एक जैसी ही रहेगी। मेरा मानना है कि पिच के लिए वो शिकायत करते हैं जो कमजोर होते हैं और जिन्हें अपनी काबिलियत पर शक होता है। ऐसा नहीं है कि लखनऊ में ऐसी विकेट है। मैं 7 साल केकेआर का हिस्सा था वहां भी ऐसी ही पिच थी। चेन्नई में भी ऐसी ही विकेट है जहां 130-140 का स्कोर रहता है।”