पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान सरकार के बीच चल रही घमासान अब और भी तेज होती नजर आ रही है। दरअसल, क्रिकेटर से पाकिस्तान के पीएम बने इमरान खाने ने आज पाकिस्तान में आजादी मार्च का ऐलान कर दिया है। इसके बाद इमरान की पार्टी तहरीक – ए – इंसाफ के नेता कार्यकर्ता और उनके समर्थक सड़को पर उतर आए है।
लाहौर से इस्लामाबाद जाएगा आजादी मार्च
इमरान खान का ये आजादी मार्च पाकिस्तान के लाहौर से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक निकाला लगाया जाएगा। इमरान खान द्वारा आजादी मार्च निकाले जाने की घोषणा के बाद इस समय पाकिस्तान में तहरीक – ए – इंसाफ के कार्यकर्ता काफी जोश में है। तहरीक – ए – इंसाफ के कार्यकर्ता हाथ में पीटीआई और पाकिस्तान का झंडा लेते हुए पाकिस्तान की ओर कूच कर रहे हैं।
इमरान खान को देना पड़ा था इस्तीफा
गौरतलब है पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने से हाल ही में रोक लगा दिया है। वहीं इससे पहले विपक्ष के विरोध और पाकिस्तान में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के कारण इमरान खान को पाकिस्तान के पीएम पद गंवाना पड़ा था।